Sunday, 25 July 2021

कंप्यूटर की पीढियां व कंप्यूटर के प्रकार ?

 

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे कंप्यूटर की पीढ़ियां ? कंप्यूटर के प्रकार  ? 


Generation of Computer (कम्प्युटर की पीढ़ियां)

          
          कंप्यूटर के Generation को मुख्य  रूप से पाँच भागों मे बांटा गया है l

 

               First Generation 

  •  इस Generation के कम्प्युटर मे Vaccume Tube use किया गया था l
  • Storage Device के रूप मे Magnetic Drum का प्रयोग किया गया था l
  • इसकी गति 333 माइक्रो सेकेण्ड थी l 
  • Input देने के लिए Punch Card , Paper Tape का प्रयोग किया गया था l
  • इस जनरेशन में बैच ऑपरेटिंग सिस्टम व मशीनी भाषा का प्रयोग हुआ 
  • इस जेनेरेशन के मुख्य कम्प्युटर ENIAC, EDVAC, UNIVAC, IBM-701 ect. हैं l
  • ENIAC- विश्व का पहला इलेक्ट्रोनिक कम्प्युटर था इसका आविष्कार 1946 में J. Prosper   Eckert & John Mauchly ने किया l

 

First Generation Computer

Second Generation

  •  इस Generation के कम्प्युटर मे Vaccume Tube के स्थान पर Transistor use किया गया   था l Transistor का आविष्कार William Shockley ने 1947 मे किया था l
  • इसकी गति 10 माइक्रो सेकेण्ड थी l
  •  Input देने के लिए Punch Card, Paper Tape का प्रयोग किया गया था l
  • Storage Device के रूप मे Magnetic Tap व टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया था l
  •  असेम्बली भाषा व उच्च स्तरीय भाषा (High Level Language) use किया गया था l
  • इस जेनेरेशन के मुख्य कम्प्युटर IBM-1620, IBM-1401, IBM-7094, CDC-1604 ect. हैं

Second Generation Computer

Third Generation

  •  इस Generation के कम्प्युटर मे Transistor के स्थान पर IC ( Integrated Circuits ) use किया गया था l    
  •  आविष्कार Jack Kilby ने 1959 मे किया था l
  • इसकी गति 100 नैनो सेकेण्ड थी l
  •  Storage Device के रूप मे Magnetic Disc, Magnetic core व रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया था l
  •   Input देने के लिए Key-Board, Mouse का प्रयोग किया गया था l
  •  Output के लिए Monitor का प्रयोग किया गया था l
  •   High Level Language- Fortran, Cobol, Algol, Basic use किया गया था l
  •   इस जेनेरेशन के मुख्य कम्प्युटर IBM-360, IBM-370,Honey well, PDP ect. हैं l 

Third Generation Computer



 Fourth Generation

  •  इस Generation के कम्प्युटर मे LSIC use किया गया था l
  •  Operating System MS- Dos, MS- Windows use किया गया l
  •  High Level Language- C, C++ use किया गया था l
  •  इस जेनेरेशन के मुख्य कम्प्युटर IBM-4341,Star 1000, DEC ect. हैं l 

 


Fifth Generation

  •    इस Generation के कम्प्युटर मे ULSIC use किया गया था l
  •   High Level Language- ALL use
  • · इस जेनेरेशन के मुख्य कम्प्युटर- Desktop, Laptop, Note-Book

 


            Types of Computer ( कम्प्यूटर के प्रकार )

 

     अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्यूटर प्रकार

  1.             Analog Computer
  2.             Digital Computer
  3.             Hybrid Computer

             उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर प्रकार

  1.         General Purpose Computer
  2.         Special Purpose Computer

             आकार के आधार पर कम्प्यूटर प्रकार

  1.         Micro Computer
  2.         Mini Computer
  3.         Mainframe Computer
  4.         Supercomputer

 

               अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार

 

Analog Computer :- जिनका प्रयोग भौतिक इकाइयों (दाब , तापमान , लंबाई ,आदि ) को मापकर उनको अंको में परिवर्तित करते है। ये कंप्यूटर किसी भी राशि का मापन तुलना के आधार पर करते है। इस कम्प्यूटर की कार्यक्षमता तेज होती है. इनका परिणाम हमें ग्राफ आदि के रूप में प्राप्त होता है. इनका प्रयोग विज्ञान व इंजीनियरिंग के क्षेत्रो में अधिक होता है जैसे - Thermometer Speedometer.

Digital Computer :-  इस श्रेणी में वे कंप्यूटर आते है जो अंको की गणना करते है l डिजिटल कंप्यूटर बाइनरी नंबर सिस्टम पर कार्य करता हैl डिजिटल कंप्यूटर डाटा और प्रोग्राम को 0 और 1 में परिवर्तित करके उसको इलेक्ट्रॉनिक रूप में ले जाते है। इनका प्रयोग व्यापर, एनीमेशन व अन्य जगहों पर किया जाता है  जैसे  - Desktop, Laptop, Mobile etc.

Hybrid Computer :- इन कंप्यूटर्स में एनालॉग कंप्यूटर और डिजिटल कंप्यूटर दोनों के ही गुण विधमान होते है ये कंप्यूटर अधिक विश्वशनीय होते है। इसके द्वारा भौतिक मात्राओ को अंको परिवर्तित करके उसे डिजिटल रूप में ले आते है इसका सर्वाधिक उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में अधिक किया जाता है जैसे  से- ECG, Dialysis machine etc

 

 आकार के आधार पर कम्प्यूटर प्रकार

 

Micro Computer :- इनका विकाश 1970 ई० से प्रारंभ हुआ जब CPU में माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग हुआ l  इसमें 8, 16, 32, या 64 बिट माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग होता है l ये आकार में भी सबसे छोटा , सस्ता एवं हल्का होता है l इसे Personal Computer भी कहा जाता है l यह Single User डिजिटल कम्प्युटर है l इस प्रकार के कम्प्यूटर को सामान्य उद्देश्य जैसे, मनोरंजन, शिक्षा, घर तथा कार्यालय इस्तेमाल आदि के लिए विकसित किया गया है. PCs, Notebooks, Laptops, PDAs (Personal Digital Assistants) आदि Micro Computer है.

 Mini Computer :- ये आकार मे Micro कम्प्युटर से बड़ा होता है।इसका अविष्कार 1965 ई० में डिजिटल इक्यूप्मेट कार्पोरेशन ( DEC ) नें किया l  ये Multi user होते है। इन कम्प्युटर मे एक से अधिक CPU होते है। इनकी कार्य करने की क्षमता माइक्रो कम्प्युटर से अधिक होती है।  इनका इस्तेमाल छोटे व्यवसाय तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा किया जाता है। Railway reservation system, banking transaction.

 Mainframe Computer :- ये आकार मे बहुत बड़ा और महंगा होता है । Mainframe computer के पास बहुत ज्यादा storage capacity होता है और साथ ही साथ इसका प्रोसेसिंग स्पीड भी तेज होता है। इसमें सामान्यत: 32, या 64 बिट माइक्रो प्रोसेसर का प्रयोग होता है l इस पर एक साथ सैकड़ो user एक साथ काम कर सकते है। इनका इस्तेमाल सरकारी प्रतिष्ठानों, बड़ी-बड़ी कम्पनियों द्वारा आँकड़ों को संग्रहित करने के लिए किया जाता है।

 Super Computer :- ये मानव द्वारा निर्मित अब तक का सबसे तेज और शक्तिशाली कम्प्यूटर है. इस कंप्यूटर में एक से ज्यादा CPU लगे हुए होते हैं जो की एक दुसरे के समानांतर work करते हैं| ये कम्प्यूटर आकार में बहुत विशाल एवं खर्चीले होते है. इनका उपयोग बड़े संगठनो द्वारा शोध कार्य, मौसम भविष्यवाणी, तकनीक आदि कार्यों में होता है. विश्व का प्रथम सुपर कम्प्युटर Cray- 1 था। जिसे Cray रिसर्च कंपनी द्वारा 1976 मे विकसित किया गया। भारत का प्रथम सुपर कम्प्युटर PARAM 8000 है । जिसे C-DAC कंपनी पुणे मे बनाया गया। इसके बाद PARAM 10000, आदित्य, अनुपम, परम युवा आदि सुपर कम्प्युटर बनाया गया।

 

उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटर प्रकार

 

General Purpose Computer :- आज जो कम्प्यूटर हम उपयोग करते है वे सभी लगभग General Purpose Computer ही होते है. इस प्रकार के computer में हम letter, document, game playing, watching movie, listening audio इत्यादि प्रकार के काम को perform कर सकते हैं| General purpose computer को तरह तरह के कामों को perform करने के लिए design किया गया है

 Special Purpose Computer :- इस प्रकार के कम्प्यूटर किसी कार्य विशेष को करने के लिए विकसित किए जाते है. इनका कार्य केवल एक ही तरह के कार्य को करना होता है. इस प्रकार के computer के लिए CPU specially design किये जाते हैं |

 







दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी  Comment करके जरुर बताइए  इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे l 
व कंप्यूटर से सम्बंधित विषय पर जानकारी के लिये हमारे साथ जुड़े रहिये l 
पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया 

6 comments:

If you have any doubts, Please let me know

HS

Computer मेमोरी ?

  दोस्तों आज  हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे   Computer Memory  क्या है ? Computer Memory Computer Memory Data को स्टोर करने का काम कर...

Popular Post