दोस्तों आज हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे की कंप्यूटर क्या है ? कंप्यूटर का परिचय ? कंप्यूटर की विशेषताएं ?
Computer ( संगणक )
कंप्यूटर क्या है ? – What is Computer ?
कम्प्यूटर का पूरा नाम क्या है ?– Computer Full Form ?
C – Commonly
O – Operating
M – Machine
P – Particularly
U – Used in
T – Trade
E – Education and
R – Research
अर्थात " Computer is a Commonly Operating Machine Particularly Used in Trade Education and Research."
कंप्यूटर का परिचय- (Introduction to Computers in Hindi)
- कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेगी के “Compute” शब्द से हुआ है, जिसका अर्थ है “गणना”, करना इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है l
- इसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था, किन्तु वर्मेंतमान में इसका प्रयोग गणना करने तक सीमित न रह कर अत्यंत व्यापक हो चूका है l जैसे E-mail, listening and audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है l
- कंप्यूटर अपनी उच्च संग्रह छमता (High Storage Capacity ),गति (Speed ), स्वचालन (Automation) विश्वसनीयता (Reliability), व शुद्धता (Accuracy)के कारण हमारे जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण होता जा रहा है l
कंप्यूटर की विशेषताएं - ( Characteristics of Computers )
Figure 3 - Characteristics of Computers |
Accuracy ( शुद्धता ) -: कंप्यूटर अपने सारे कार्य तेजी के साथ व पूरी शुद्धता के साथ बिना किसी गलती के करता है l अगर कंप्यूटर को दिया गया निर्देश (Instruction) या डाटा (Data) सही है तो उसका रिजल्ट (Result) भी वह सही तरीके से ही दिखता है l
कम्प्युटर का इतिहास (History of Computer )
Abacus (अबेकस)
- यह सबसे पहली बनाई जाने वाली Mechanical Device थी l यह लकड़ी का एक फ्रेम होता था जिसके अन्दर लोहे के रॉड लगे होते थे जीके द्वारा गणना किया जाता था l
- Abacus का आविष्कार चीन मे 16वी शताब्दी मे ली काई चेन (Lee Kai Chen) के द्वारा किया गया थाl
- इसका प्रयोग जोड़ (Addition) घटाने (Subtraction) के लिए किया जाता था l
Napier ’s bones ( नेपियर्स बोन्स )
- इसका आविष्कार स्काटलैंड में 1617 मे John Napier के द्वारा किया गया थाl
- ये जानवरों की हड्डियों से बनी आयताकार पट्टी होती थी
- इसका प्रयोग जोड़ (Addition) घटाने (Subtraction) गुणा (Multiplication) भाग (Division) के लिए किया जाता था l
Slide Rule (स्लाइड रुल )
- इसका आविष्कार जर्मनी में 1620 मे विलियम आट्रेड के द्वारा किया गया थाl
- इसमें दो विशेष प्रकार की चिन्हित पट्टियाँ होती थी जिन्हें बराबर में रखकर आगे पीछे सरकाकर लघुगणक (Logarithm) का कार्य किया जाता था l
- इसका प्रयोग वर्गमूल (Square Root) लघुगणक (Logarithm) व त्रिकोणमितीय फलनों (Trigonometric Function) मे किया जाता था l
Pascal’s Calculator (पास्कल कैलकुलेटर )
- इसका आविष्कार
1642 मे Blaise Pascal के द्वारा फ़्रांस मे
किया गया l
- यह प्रथम मैकेनिकल एडिंग मशीन है l
- यह मशीन ओडोमीटर एवं घड़ी के सिद्धांत पर कार्य करती थी l
- इसका प्रयोग जोड़
(Addition) घटाने (Subtraction) गुणा (Multiplication) भाग (Division) के लिए किया जाता थाl
Difference Engine (डिफरेंस इंजन )
- इसका आविष्का1822 में Charles Babbages के द्वारा ब्रिटिश में किया गया था l
- इस मशीन में शाफ़्ट तथा गियर लगे होते थे यह मशीन भाप से चलती थी l
- इसमें स्टोरेज ( Storage ) के लिए मेमोरी का भी प्रयोग किया गया l
- Charles Babbages को आधुनिक कम्प्युटर
का जनक कहा जाता है l
- इसका उपयोग डाक, रेलवे, बीमा,व
व्यवसायिक क्षेत्रों मे किया जाता था
Analytical Engine ( एनालिटिकल इंजन )
- इसका आविष्कार भी
Charles Babbages द्वारा 1833 मे किया गया l
- इसको Input, Output, Store, Control, व Mill पाँच भागों मे बांटा गया था l जो आज के Computer
से काफी मिलता हैl
- Output को Store करने का विचार भी इस मशीन में पहली बार लाया गयाl
Tabulating Machine (टैबुलेटिंग मशीन )
- इसका आविष्कार Herman Hollerith ने 1880 में किया था l
- इसमे Information को Punche Card में Store
किया जाता था l
- 1889 में Herman Hollerith ने Tabulating Machine Company की स्थापना की थी, जिसको 1924 मे IBM का नाम दिया गया था l
Mark- 1 (मार्क - 1 )
- इसका आविष्कार
1930 मे Howard Icon ने किया था l
- यह विश्व की पहली
Electromechanical Calculation Machine थी l
- डेटा मैन्युअल रूप से इंटर किया जाता था l
- Storage के लिए मैग्नेटिक ड्रम का प्रयोग किया गया था l
ENIAC (एनिएक )
- इसका अविष्कार 1946 में J. Presper eckert तथा John mauchly ने Pennsylvania की यूनिवर्सिटी में किया था.
- इसे यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी के लिए बनाया गया था जो उनकी artillery (तोपखाने) की फायरिंग टेबल को कैलकुलेट करता था.
- इसमें 18000 Vaccume tube ( वैक्यूम ट्यूब ) लगी थी l
- यह बीस (20 ) Accumulators का एक सयोंजन था l
very nice content for ccc and o level
ReplyDeleteWell organised notes for CCC learners
DeleteVery nice contetc keep it up
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteउपयोगी नोट्स 🙏❤️
ReplyDeleteVery nice and informative content. Please keep it on. Really helpful 🙌
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteGood job
Good jop
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteOne n only platform for learning computer... thanks
ReplyDeleteNice
ReplyDeletegood plateform for computer content thanks sir
ReplyDeleteThis post is very good and informative thanks sir great work
ReplyDeleteVery good information thanks
ReplyDeleteGood content for ccc
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteGood notes
ReplyDelete